Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ, राजाबाजार , पटना,बिहार में मनाया गया लौह पुरूष सरदार श्री बल्लभ भाई पटेल का जन्मोत्सव |

बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ, राजाबाजार , पटना,बिहार में मनाया गया लौह पुरूष सरदार श्री बल्लभ भाई पटेल का जन्मोत्सव |

लौह पुरूष सरदार श्री बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर उन्हें बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ मे हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। उक्त अवसर पर विद्यापीठ के संचालक श्री जगत नारायण शर्मा, प्रवक्ता श्री प्रभाकर चौबे ब्राह्मण नेता , पत्रकार , पीठ प्रबन्धक श्री देवेश शर्मा एवं अन्य छात्र शिक्षको ने भाग लिया।
उक्त अवसर पर श्री शर्मा जी ने पटेल को लौह पुरूष कहा एवं भारत के एकीकरण मे उनकी अहम् भूमिका की महत्ता पर प्रकाश डाला। किस तरह उन्होने हैदराबाद के निजाम और जूना गढ के नबाब को भारतीय संघ मे शामिल किया।वैसा नेता अब कहाँ मिलेगा जिसने नबाब के प्रधानमंत्री को दिल्ली बुलाकर कडी डांट लगाई और उसकी धमकी की वह हिन्दुओ को खत्म कर देगा ।कहा था कि फिर हम क्या करेंगे ? इतने मे ही उसके होश ऊड गये। फिर सैन्य कार्रवाई की गई और वह आत्म समर्पण कर दिया ।आज सरे आम हिन्दु भाजपा प्रवक्ता को बलात्कार की धमकी दी गई लेकिन किसी नेता यहाँ तक गृहमंत्री तक के मुंह से कुछ भी दहाड या धमकी ऐसी नही निकली की कानून हाथ मे लेने और भारत की संप्रभुता , अस्मिता और सनातनी शुद्धता की तरफ आँख ऊठाने की जुर्रत करने की हिमाकत करने वालो को कडा संदेश मिल सके जिससे उनके होश ऊड़ सके। माना कि उसने कुछ जोश मे गलत कहा किसी की आस्था पर आघात पहुंचा तो उसने केस किया ।फैसला तो अदालत को करना है कि पब्लिक को। अगर पब्लिक को करना है तो फिर कानून के राज का क्या होगा? फिर व्यवस्था चलेगी कैसे ? फिर क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया हुई इतिहासो के रौशनी मे तब क्या होगा ? इसलिए शासन को कठोर शब्दो मे अपने कडे संदेश देना चाहिए था।
श्री चौबे ने सरदार पटेल को कुशल कुटनीतिज्ञ ,राजनीतिज्ञ , कर्मयोगी ,साहसी और दूरदर्शी नेता बताया।वे व्यावहारिक और त्वरित कदम ऊठाते थे । समय चुक जाने पर स्थितियां बिगड जाती हैं ।इसका उनमे ज्ञान भरा था । प्रजेन्स ऑफ माईन्ड उनका बहुत तगडा था और समय पर त्वरित कार्रवाई करने की अदम्य क्षमता और साहस ।
अन्य वक्ताओं ने भी पटेल की प्रशंसा की ।

हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ