एलन मस्क ने पुलिस से स्पेस से जुड़े मुद्दे पर की थी बात
टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए ट्विटर पर शांति प्रस्ताव देने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से बात की थी। इलॉन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, नहीं, ऐसा नहीं है, मैंने पुतिन से एक बार बात की है, वो भी करीब 18 महीने पहले। यह बातचीत स्पेस से जुड़े मुद्दे पर थी। वाइस न्यूज ने इससे पहले रिपोर्ट किया था कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने यूक्रेन पीस प्रपोजल देने से पहले सीधे तौर पर पुतिन से बात की। पिछले हफ्ते मस्क की यूक्रेनी अधिकारियों ने आलोचना की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिर जेलेंस्की ने भी इलॉन मस्क की ट्वीट पर दी गई शांति सलाह के लिए उनकी आलोचना की थी। मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोल भी शुरू किया था। यह यूक्रेन में रूसी एक्शन खत्म करने को लेकर था। टेस्ला सीईओ ने इस युद्ध को खत्म करने को लेकर कई आइडिया दिए थे, और अपने फॉलोअर्स से उन पर हां या ना का वोट करने को कहा था। इनमें रूस को औपचारिक तौर पर क्रीमिया को यूक्रेन से अलग करने की अनुमति देना भी शामिल था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com