हिन्दू फोबिया का ब्रिटेन में विरोध
हिंदूफोबिया को लेकर अपने पहले सीधे संदर्भ में ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद लेंसिस्टर और बर्मिंघम में हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद सभी तरह के नफरती अपराधों से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है। लंदन में यूरोप के सबसे बड़े नवरात्र उत्सव को संबोधित करते हुए लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर ने सैकड़ों ब्रिटिश-भारतीयों के सामने कहा कि वो इस बांटने वाली राजनीति को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया का दोहन कर रही चरमपंथी ताकतों को भी वो खत्म करना चाहते हैं। ब्रिटेन के कुछ डायस्पोरा संगठनों ने दावा किया था कि पिछले महीने लेंसिस्टर में फैली अराजकता हिंदूफोबिया या हिंदुओं को निशाना बना कर किए गए नफरती अपराधों के कारण हुई, इसे सोशल मीडिया पर गलत जानकारी ने हवा दी। स्टार्मर ने तालियों के बीच कहा, हिंदूफोबिया का हमारे समाज और कहीं भी कोई स्थान नहीं है, और हमें मिल कर इससे लड़ना होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com