चीन की अखंडता रखने को प्रतिबद्ध: शी जिनपिंग
चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कम्युनिस्ट पार्टी के सम्मेलन के पहले दिन कहा कि चीन ने ताइवान के पृथकतावादियों के खिलाफ बड़ा संघर्ष छेड़ा है। उन्होंने बताया कि चीन क्षेत्रीय अखंडता को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है। शी जिनपिंग ने बताया कि चीन हांगकांग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में सफल रहा है। बैठक में शी जिनपिंग ने कोविड-19 को लेकर बड़ा बयान दिया है। तीसरी बार राष्ट्रपति बनने के करीब पहुंचे शी जिनपिंग ने कांग्रेस में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को प्राथमिकता देते हुए उनका पूरा ख्याल रखा गया। बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिस तरह की सख्ती बरती गई, उसकी काफी आलोचना की जा रही है। इस बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। गत 16 अक्टूबर को शुरू हुई कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस एक सप्ताह तक चलेगी। माना जा रहा है कि इस दौरान शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने पर मुहर लगाई जाएगी। यदि ऐसा होता है तो 3 दशक पहले स्थापित प्रावधान टूट जाएगा और नया रिकॉर्ड बनेगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com