Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सनातन धर्म

सनातन धर्म

हर हर महादेव गूंजे सब रामनाम जय कार करे।
श्रद्धा और विश्वास भरकर हर हिंदू हूंकार भरे।


वर्ष नया हो हर्ष नया हो घटा प्रेम की छाई हो।
जय श्री राम के नारों से गूंज रही अमराई हो।


आस्था विश्वास हृदय में भावो की बहती धारा।
चक्र गदा त्रिशूल हाथ ले रक्षक हैं श्रीराम हमारा।


धर्म ध्वजा के राजदुलारे घट घट वासी राम हमारे।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्यारे सकल चराचर के रखवारे।


घर घर भगवा लहराए जग केसरिया बाना दमके।
उमंग भरी हो तरुणाई खुशियों भरा भाल चमके।


रामकृष्ण की पावन भूमि अविरल बहे गंगाधारा।
अटल हिमालय हुंकार भरे घट बसे भोला प्यारा।


सनातन यह धर्म हमारा हिंदू राष्ट्र की पहचान है।
वंदन अभिनंदन हमारा मधुर वाणी लय तान है।


रमाकांत सोनी सुदर्शन नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ