पाकिस्तान में शिक्षकों को पुलिस ने बेदर्दी से पीटा
पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे स्कूली शिक्षकों पर बेरहम कार्रवाई की। पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार, सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर बड़ी रैली कर रहे अध्यापकों को रोकने के लिए लाठी चार्ज किया गया और आंसू-गैस के गोले दागे गए। दर्जनों स्कूल अध्यापकों को इसके बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए खैबर पख्तूनख्वां की प्राइमरी स्कूल टीचर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि आज से क्षेत्र में सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। पाकिस्तान के अध्यापक अपनी एसोसिएशन के बुलावे पर लड़कों के 15,000 सरकारी प्राइमरी स्कूल बंद कर रैली में शामिल होने पहुंचे थे। हजारों अध्यापकों खैबर पख्घ्तूनख्वां विधानसभा के बाहर जमा हो गए थे और उन्होंने खैबर रोड का ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया था। इसे शहर के बड़े रास्तों पर जाम लग गया था। कई स्कूली अध्यापकों को पुलिस की कार्रवाई में चोट लगी है। गुस्साए विरोध प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ पेशावर में भिड़ंत हो गई थी। पुलिस के सूत्रों के अनुसार, एसेंबली चैक के पास आंसूगैस के गोले दागे जाने से दो पुलिसकर्मी और कई अध्यापक घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी की। पत्रिका के अनुसार, आंसूगैस के कई गोले छोड़े जाने के बावजूद और लाठीचार्ज के बाद भी पुलिस विरोध प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा नहीं पाई और प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर जमे रहे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com