आँख का पानी
होने लगा है कम, अब आँख का पानी,
छलकता नहीं है अब, आँख का पानी।
कम हो गया लिहाज, बुजुर्गों का जब से,
मरने लगा है अब, आँख का पानी।
सिमटने लगे हैं जब से, नदी ताल, सरोवर,
सूख गया है तब से, आँख का पानी।
पर पीड़ा मे बहता था, कभी दरिया तूफानी,
आता नहीं नजर कतरा, आँख का पानी।
स्वार्थों कि चर्बी, जब आँखों पर छाई,
भूल गया बहना, तब आँख का पानी।
उड़ गई नींद, माँ-बाप की आजकल,
उतरा है जब से बच्चों की, आँख का पानी।
फैशन के दौर की, सबसे बुरी खबर,
मर गया है औरत की, आँख का पानी।
देख कर नंगे जिस्म और लरजते होंठ,
पलकों मे सिमट गया, आँख का पानी।
लूटा है जिन्होंने मुल्क का, अमन औ चैन,
उतरा हुआ है जिस्म से, आँख का पानी।
नेता जो बनते आजकल, भ्रष्ट बेईमान हैं,
बनने से पहले उतारते, आँख का पानी ।
डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com