सबसे सस्ती कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग शुरू
टाटा मोटर की हाल ही में लॉन्च नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। टियागो कंपनी की बेहद पॉपुलर हैचबैक है, जिसे कंपनी ने अब इलेक्ट्रिक में भी उतारा है। टाटा टियागो ईवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपए है। कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 11.79 लाख रुपए है।
यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है। टियागो ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग मोड में 57 मिनट में 10ः-80ः चार्ज हो जाती है। यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। टाटा की इस सस्ती ईवी कार लेने के इच्छुक ग्राहक किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21 हजार रुपए के टोकन अमाउंट जमा करके टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग करवा सकते हैं। बता दें कि इस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगा, जबकि दिसंबर में यह कार टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध होगी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com