दुनिया के नक्शे से हमें मिटाने की हो रही कोशिश: जेलेंस्की
क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर हमले के बाद भड़के रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे भीषण हमला किया है। यूक्रेन की राजधानी कीव सहित पूरे यूक्रेन में कई विस्फोटों की खबरों के बीच देश के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर यूक्रेनियन को ष्नष्टष् करने और उन्हें धरती के नक्शे से मिटा देनेष् का प्रयास करने का आरोप लगाया है। जेलेस्की ने कहा कि हम आतंकियों से जूझ रहे हैं। दर्जनों रॉकेट और ईरानी आत्मघाती ड्रोन हमला किया जा रहा है। उन्होंने हमले का ऐसा समय चुना है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा नुकसान किया जा सके। यूक्रेन पर इस तरह के हमले के बाद जेलेंस्की भी भड़के हैं। उन्होंने इन हमलों को आतंकी साजिश बताया है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खुद एक वीडियो जारी करके अपने देश के लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि रूस आतंकी हमला कर रहा है इसलिए घर के अंदर ही रहें। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि उनके दफ्तर के पास हमला किया गया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com