Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

सरदार वल्लभ भाई पटेल

सरदार वल्लभ भाई पटेल

( लौह पुरुष,एक युगपुरुष - महामानव, भारत रत्न
की जन्म जयंती पर शत-शत नमन)

लो श्रद्धांजलि राष्ट्र पुरुष, तुमने कोटि हृदयों में सुमन खिलाए

तुम्हारी अटल अमर साधना ने,भारत में सेतु- हिमालय संग मिलाए

भारत माता के पद पदमों में, तुमने एकीकरण का अमूल्य उपहार रखा

सत्य चिरन्तन अक्षय भारत का,अभिनव अमिट नव नूतन रूप रखा

तुमने व्यतीत किया कठिन सुदृढ़, लोकाभिमुख जीवन

रहे भीष्म समान अविचल, भारत राष्ट्र हित आजीवन

भारत देश का था वह सरदार , जिसे था देश से अथाह प्यार

भारत का कण कण ऋणी है उसका , जिसे था सत्याग्रह से प्यार

समग्र एकता का था दूत अग्रणी ,अटल लौह पुरुष था सरदार

बिखरे भारत को जोड़ा जिसने , रजवाड़ों को मोड़ा था सरदार

दुश्मन के लिए बज्रपात था , निर्बल गरीबों का चहेता था सरदार

देश प्रेम की धधकती ज्वाला था , गोरों को औकात बताया था सरदार

शक्ति बुद्धि का विराट गिरि था , गंभीरता का सागर था सरदार

सदा कठोर सत्य का सारिथी था ,अडिग सिंह सा पराक्रमी था सरदार

कर्मवीर धर्मवीर निर्भीक, सरल सहज हृदय धनी थे सरदार

आजादी के प्रखर सेनानी, भारत की माटी का अभिमान थे सरदार

नाडियाद के बारदौली का बल्लभ भाई था, नूतन भारत का सरदार

सत्ता जिसे मोह न सकी , "भारत रत्न" राजदुलारा था, हम सब का सरदार

धन्य धन्य हुई थी भारत माता, दूरदर्शी सपूत ने जन्म लिया था

बल्लभ भाई पटेल को बनाया 'सरदार' कह कर नमन किया था

जिसने हिन्दी-चीनी भाई-भाई कहने वालों, को पहले ही चेताया था

अखंड राष्ट्र के रहे हिमालय ,पर कुछ को सत्ता लोभ ललचाया था

जिसने हमको सशक्त भारत, बनने का वरदान दिया था

जिस अनुपम सपने को उसने, सतत सदैव जिजीविषा से जिया था

आओ हम सब मिलकर सरदार पटेल को शत् शत् नमन करें

एकात्म भारत, श्रेष्ठ भारत ,सबल भारत सपना नहीं ,प्रण साकार करें

कृतज्ञ राष्ट्र आज तुम्हें,कर रहा है कोटि कोटि नमन

तुम सदैव रहोगे भारत के, कोटि हृदयों के प्रथम सुमन

🌄जय भारत, वन्दे मातरम 🌄


चन्द्र प्रकाश गुप्त "चन्द्र"
(ओज कवि एवं राष्ट्रवादी चिंतक)
अहमदाबाद , गुजरात


***********
सर्वाधिकार सुरक्षित***********
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ