असरदार सरदार था,उसका नाम पटेल
किया समर्पित राष्ट्र को,जा गोरों की जेल।
निर्माता नव राष्ट्र का,उसका नाम पटेल।।
राष्ट्र एकता के लिए,गये जान पर खेल ।
चिंता थी हर वर्ग की,उसका नाम पटेल।।
राष्ट्र विरोधी ताकतें,जिसे न पाईं झेल।
फौलादी इंसान था,उसका नाम पटेल।।
रियासतों को कर विलय ,किया समाप्त झमेल।
लौह पुरुष था राष्ट्र का,उसका नाम पटेल।।
राष्ट्र द्रोहियों को सबक,दिया दूर तक ठेल।
असरदार सरदार था,उसका नाम पटेल ।।
बदला ले करतूत का ,भरकर भेजी रेल ।
ऊंची जिसने नाक की,उसका नाम पटेल।।
सरहद पर निज राष्ट्र की,कसकर कसी नकेल।
भल्लभ भाई ही नहीं,उसका नाम पटेल।।
*
~जयराम जय
'पर्णिका',बी -11/1,कृष्ण विहार,आ.वि.
कल्याणपुर,कानपुर-208017 (उ०प्र०)मो.नं.9415429104 & 9369848238
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com