खरा उतरु
धरा पर जन्म लेकर
किया उपकार जो तुमने।
बहुत से पापीयों का
किया संग्रहार जो तुमने।
इसलिए तो धरा पर
बनी है आस्था अब तक।
और करते है पूजा-भक्ति
लोग हर त्यौहार पर।।
पूजते है तुझे
हर मजहब के लोग।
और आस्था भी तुझे पर
सदा वो रखते है।
इसलिए अपना सब कुछ
निछावर तुझ पर करते है।
क्योंकि दिया सबकुछ तुम्हीं ने
तो सब कुछ तेरा ही है।।
बस इतनी कृपा मुझे पर
प्रभु तुम बनाये रखना।
की तेरा ये भक्त
कभी भूखा न सोये।
और सभी परीक्षाओं में
सफलता हासिल करे।
और तेरी कसौटी पर
सदा ही खरा उतरे।।
जय जिनेंद्रसंजय जैन "बीना" मुंबई
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com