पुल धमाके के बाद गुस्साए राष्ट्रपति पुतिन,
कीव समेत दूसरे शहरों में हुए कई धमाके पुल धमाके के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक बार फिर से एक्शन में आते दिखाई दे रहे हैं। एक हाई प्रोफाइल बैठक के बाद जिस तरह से यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे शहरों में धमाके हुए हैं, उसको देखकर यही कहा जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति पुतिन ने दो दिन पहले ही पुल पर हुए जबरदस्त धमाके के बाद यूक्रेन को इसका जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने इसको आतंकी कार्रवाई बताया था और सीधेतौर पर इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था। इस धमाके के बाद पुल का एक हिस्सा गिर गया था। ये पुल रूस और क्रीमिया को जोड़ता है। ये केवल इसलिए ही अहम नहीं था बल्कि रूस के लिए ये एक सप्घ्लाई लाइन भी था। इससे रूस की एंट्री काला सागर में होती थी। इस लिहाज से रूस को इस पुल पर हुए धमाके से एक झटका जरूर लगा है। यूक्रेन में हुए ताजा हमले और रूसी राष्ट्रपति का एक्शन में आना इसलिए भी कहा जा रहा है कि एक दिन पहले ही राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ने इस पुल धमाके को एक शुरुआत बताया था।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com