सऊदी अरब से रिश्तों की समीक्षा करेंगे बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सऊदी अरब के साथ अमेरिका के रिश्तों की दोबारा-समीक्षा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी। सऊदी अरब की अगुवाई वाले तेल उत्पादक देशों ने रूस का साथ देते हुए तेल का उत्पादन कम करने का फैसला लिया है, इसके बाद व्हाइट हाउस की तरफ से यह बयान आया है। 13 देशों के ओपीईसी संगठन और उनके 10 सहयोगी देशों ने रूस की अगुवाई में पिछले हफ्ते नवंबर में 2 मिलियन बैरल प्रति दिन का उत्पादन कम करने का फैसला लिया, इसके बाद अमेरिका की नाराजगी बढ़ गई है। इस फैसले से तेल के दाम और बढ़ने का डर बढ़ गया है। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि, ओपीईसी के फैसले के प्रकाश में मुझे लगता है कि राष्ट्रपति साफतौर पर सऊदी अरब के साथ अपने रिश्तों की दोबारा समीक्षा करना चाहते हैं। इस फैसले को बड़े स्तर पर अमेरिका के मुंह पर कूटनीतिक तमाचा माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जुलाई में सऊदी अरब पहुंचे थे और उन्होंने शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की थी। पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद सऊदी अरब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की शपथ लेने के बाद भी, बाइडेन ने यह बड़ी पहल की थी। यह बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए भी एक संवेदनशील पल है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com