Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

थाईलैण्ड ने चीन की चालाकी को बताई धता

थाईलैण्ड ने चीन की चालाकी को बताई धता


चीन शातिरपने में किसी से कम नहीं है। खबर है कि युआन क्लास की पनडुब्बी से परेशान चीन इसे बेचना चाहता है। यह पनडुब्बी वह पाकिस्तान और थाईलैंड को बेचना चाह रहा है लेकिन थाईलैंड सरकार ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। थाईलैंड सरकार ने चीन की पनडुब्बियों को खरीदने पर रोक लगा दी है। युआन क्लास की पनडुब्बी के इंजन में ज्यादा आवाज आने की वजह से चीन खुद इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है लेकिन इन पनडुब्बियों को अब चीन, पाकिस्तान को बेच रहा है। गौरतलब है कि समंदर में पनडुब्बी एकदम शांत रह कर दुश्मनों पर नजर रखती है लेकिन युआन क्लास की पनडुब्बियों में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से इंजन से काफी आवाज आती है। इस कारण चीन इसका इस्तेमाल न करके पाकिस्तान को बेच रहा है। माना जा रहा है कि युआन क्लास की पनडुब्बियां चीन के लिए किसी कबाड़ से ज्यादा नहीं रह गयी हैं। मालूम हो कि चीन और पाकिस्तान में 8 युआन क्लास की पनडुब्बियों की डील हुई है। यह डील दोनों देशों के बीच साल 2016 में हुई थी। वहीं दूसरी ओर चीन का अमेरिका समेत कई देशों के साथ दक्षिणी चीन सागर को लेकर टकराव बढ़ता जा रहा है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार ताजा सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि चीन दक्षिण चीन सागर से दूर एक सैन्य पनडुब्बी बेस का विस्तार कर रहा है। सूत्रों ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि टाइप 002 एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए ड्राई डॉक बनाने के काम सहित बेस का विस्तार सालों से हो रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ