स्वीडन की जलवायु मंत्री अपने पीएम को लगा चुकी हैं लताड़
स्वीडन में हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है। यहां के नवनियुक्त पीएम उल्फ क्रिस्टर्सन ने गत 18 अक्टूबर को एक बड़ा फैसला लिया जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी है। दरअसल, उन्होंने 26 वर्षीय रोमिना पौरमोख्तारी को जलवायु मंत्री नियुक्त किया है। रोमिना क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग के होम नेशन से आती हैं, और इस पद पर सबसे कम उम्र की मंत्री बन गई हैं। उनसे पहले स्वीडन में 27 साल के सबसे युवा मंत्री रह चुके हैं। 26 वर्षीय रोमिना पौरमोख्तारी अब तक लिबरल पार्टी की युवा शाखा की प्रमुख थीं। वह राजनीति में काफी सक्रिय रही हैं। अतीत में वह क्रिस्टरसन (मौजूदा पीएम) की आलोचक थीं। वह सोशल मीडिया पर खुलकर कई बार क्रिस्टरसन को लताड़ लगा चुकी हैं। हालांकि रोमिना की पार्टी ने जब से क्रिस्टरसन की पार्टी के साथ गठबंधन किया है तब से वह उनकी समर्थक हो गईं हैं। स्टॉकहोम के उपनगरीय इलाके में ईरानी मूल के एक परिवार में जन्मी पौरमोख्तारी को जलवायु और पर्यावरण विभाग विरासत में मिला है। स्वीडन किशोर क्लाइमेट एक्टिविस्ट थुनबर्ग का भी घर है, जिन्होंने लाखों युवाओं के साथ एक बड़े पैमाने पर वैश्विक आंदोलन शुरू किया है और जलवायु परिवर्तन के खतरों पर बहस की एक धारा को जन्म दिया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com