उत्तर कोरिया की 10 मिसाइलों के जवाब में दक्षिण कोरिया ने दागी 3 मिसाइलें
अमेरिका के लाख समझाने के बावजूद उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण करने से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में अब दक्षिण कोरिया ने भी किम जोंग-उन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दक्षिण कोरिया ने बताया कि उसने उत्तर कोरियाई मिसाइल प्रक्षेपण के जवाब में हवा से सतह पर मार करने वाली घातक मिसाइल का परीक्षण किया है। ये मिसाइल उत्तर कोरिया की सीमा पर दागी गई हैं। दक्षिण कोरिया की सेना द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि उसके लड़ाकू विमानों ने प्रतिद्वंद्वियों की पूर्वी सीमा के पास तीन सटीक-निर्देशित मिसाइलें दागीं हैं। सुबह उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षणों के जवाब में दागा गया। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरियाई मिसाइलों में से एक समुद्री सीमा के पास गिरी।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com