11 नवंबर 2022 को बापू सभागार पटना में राज्य स्तरीय पंच सरपंच संघ के निर्वाचित जनप्रतिनिधि कर्मियों का होगा 11वां महासम्मेलन

11 नवंबर 2022 को बापू सभागार पटना में राज्य स्तरीय पंच सरपंच संघ के  निर्वाचित जनप्रतिनिधि  कर्मियों का होगा 11वां महासम्मेलन

आज पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में पंच सरपंच संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने बतायाकि बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वाधान में सूबे के ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित जनप्रतिनिधि कर्मी गणों को सर्व सुविधा संपन्नता हेतु आगामी 11 नवंबर 2022 को बापू सभागार पटना में राज्य स्तरीय 11वां महासम्मेलन आयोजित है। जिसकी विस्तृत जानकारी साझा की जा रही है, मीडिया को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री महोदय माननीय पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम सहित माननीय सांसद (राज्यसभा)सह,पूर्व मंत्री,भारत सरकार, श्री अखिलेश प्रसाद सिंह ,माननीय प्रदेश अध्यक्ष ,जदयू श्री उमेश कुशवाहा, माननीय उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल, बिहार अख्तारूल इस्लाम साहेब, माननीय विधायक और संरक्षक श्रीमती नीतू कुमारी, पूर्व मंत्री श्री शिवचंद्र राम सहित अन्य गणमान्य सांसद एवं विधायक गण ने अपनी उपस्थिति हेतु स्वीकृति प्रदान की है, महा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 80% आबादी को राज्य सरकार की अवधारणा न्याय के साथ विकास को धरातल पर उतारते हुए सस्ता, सरल, ससमय पारदर्शी न्याय प्रदान करना, तथा माननीय अनुमंडल, व्यवहार एवं उच्च न्यायालय के बोझ को कम करना है, वर्ष 2006 से ग्राम कचहरी का चुनाव नियमित रूप से कराया जा रहा है, पर सुविधाओं के अभाव में बिहार की ग्राम कचहरी कुंठित हो रही है, देश का पहला राज्य बिहार जहां ग्राम कचहरी का उद्देश्य स्थापित है, जो अद्वितीय व ऐतिहासिक है, उक्त महासम्मेलन के माध्यम से ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कर्मी गन को सर्व सुविधा संपन्नता एवं समानता हेतु 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपस्थित माननीय उद्घाटनकर्ता, मुख्य, विशिष्ट अतिथि महानुभाव को समर्पित किया जाएगा, जिसमें राज्य के सभी ग्राम कचहरी स्तर के प्रतिनिधि कर्मी गण हजारों हजार की संख्या में उपस्थित रहेंगे, यह कार्यक्रम पंचायती राज विभाग का अनूठा कार्यक्रम होगा, तथा जनहित माननीय न्यायालय हित तथा न्याय के साथ विकास हित के साथ-साथ राष्ट्रहित में अद्वितीय एवं ऐतिहासिक होगा, अदाओं के साथ कहना है कि बिहार सरकार सर्व सुविधा संपन्न बनाती है, तो निश्चित रूप से बिहार न्याय के साथ जन मन की समुचित विकास वह शांति के क्षेत्र में देश क्या विश्व का पुनः गुरु कहलायेगा।
वही संरक्षक मंडल के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री जय सिंह राठौर ने बताया कि वर्ष 2006 में ग्राम कचहरी की स्थापना 8442 पंचायत स्तर पर हुई थी जिसके 123984 निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच एवं पंच सहित,सचिव न्याय मित्र, तथा ग्राम कचहरी पर हरी सहित 33788 कर्मी मिलाकर 157772 प्रतिनिधियों का यह संगठन को एकजुटता देश के लिए अनूठा है जो बिहार जैसे प्रबुद्ध राज्य की 80% आबादी को न्याय के साथ विकास विश्वास प्रदान करता है जो अपने आप में एक अद्भुत है कार्यक्रम में ग्रामीण व्यवस्था पूर्णरूपेण प्रदर्शित होगी| आज की प्रेसवार्ता में पंच परमेश्वर संघ नेता सफल समाजसेवी संरक्षक मंडल के सदस्य जय श्री राठौर प्रधान महासचिव राजेंद्र सिंह उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार निषाद इंद्रजीत सिंह गंगा पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे



हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ