महिला ने पुलिस कप्तान से लगाई अपनी पति की जान की सुरक्षा की गुहार
देवरिया से हमारे प्रतिनिधि वेद प्रकाश तिवारी की खबर |
- महिला के अनुसार उसके गांव के ही सुनील सिंह पुत्र जनार्दन सिंह व अन्य पर थाने में उसके पति पर जानलेवा हमले के लिए विभिन्न धाराओं में पहले से मुकदमे दर्ज हैं ।
देवरिया जिले के भाटपार रानी तहसील अंतर्गत श्री रामपुर थाने से जुड़ा राजपुर गांव की निवासी हीरा देवी ने देवरिया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति जटाशंकर सिंह व पूरे परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है । प्रार्थना पत्र में उन्होंने यह कहा है कि दीपावली के रोज मैं और मेरे पति देवरिया से पैतृक घर राजपुर पहुंचे । महिला के अनुसार दीपावली की रात करीब 10 बजे मेरे घर के पीछे बगीचे में कुछ लोग इकट्ठा थे। उनकी आवाज को सुनकर मुझे और मेरे पति को यह अंदेशा हुआ कि कुछ लोग हमला करने की ताक में हैं। इसलिए आत्मरक्षार्थ मेरे पति ने अपने व्यक्तिगत राइफल से हवाई फायर किया जिसके बाद वे लोग वहां से भाग निकले । सुबह कुछ लोगों से बातचीत के बाद यह पता चला कि मेरे घर के पीछे सुनील सिंह व उनके साथी मौजूद थे जो हमले की ताक में थे । महिला ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि इस बात की सूचना श्रीरामपुर थाने को दी गई है परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । उसने एसपी देवरिया से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि उसके पति की जानमाल की सुरक्षा हो सके ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com