इलाॅन मस्क ट्विटर के सर्वेसर्वा, कोई डायरेक्टर नहीं
टेसला इन के मालिक इलॉन मस्क ने कहा है कि वो ट्विटर के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर काम करेंगे। इलॉन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को 44 बिलियन डालर में खरीदा है। रॉयटर्स की खबर के अनुसार, वॉल स्ट्रीट के जानकारों का कहना है कि यह एक ऐसा कदम है, जिसके कारण दुनिया के सबसे अमीर अरबपति और भी व्यस्त हो जाएंगे और उनके पास एक साथ करने को बहुत कुछ रहेगा। इलॉन मस्क एक रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स भी चलाते हैं। उनके पास ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक और टनल बनाने वाली कंपनी द बोरिंग कंपनी की भी जिम्मेदारी है। इलॉन मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर के पिछले सीईओ पराग अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था।
जब से इलॉन मस्क ने अप्रेल में ट्विटर खरीदने का प्रयास शुरु किया था तब से उसका एक तिहाई मूल्य कम हो चुका है। इसी समय बेंचमार्क एसएण्डपी-500 इन्डेक्स कंपनियों के मूल्य में लगभग 12 फीसद की गिरावट आई। इलान मस्क ने इससे पहले अपने ट्विटर बायो में चीफ ट्विट जोड़ा था। इससे उनकी योजना के बारे में कयास लगने शुरू हो गए थे। ट्विटर ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया कि इलॉन मस्क कितने लंबे समय तक ट्विटर के सीईओ रह सकते हैं या क्या वो किसी और की नियुक्ति करेंगे। गत 31 अक्टूबर को एक और फाइलिंग में मस्क ने बताया कि वो अब कंपनी खरीदे जाने के बाद ट्विटर के अकेले डायरेक्टर बन गए हैं। इलॉन मस्क ने अपनी फाइलिंग में बताया कि, यह लोग जो मर्जर से पूर्व ट्विटर के डायरेक्टर थे, ब्रेट टेलर, पराग अग्रवाल, ओमिड कोरदेस्तानी, डेविड रोजेनब्लाट, मार्था लेन फॉक्स, पैट्रिक पिचेटे, इगॉन डर्बन, फेई-फेई ली और मिमी अलेमयेहू, अब ट्विटर के डायरेक्टर नहीं हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com