"कौन बनेगा करोड़पति"
पति महाशय हो गए भूख से व्याकुल,
बीवी थी कुकिंग शो देखने में मशगूल।
भूख के मारे उनकी निकल रही थी जान,
कैसे पहुंचाएं बीवी तक अपना फरमान।
जब नहीं सहन हुई पति से भूख की पीड़ा,
हिम्मत जुटा पत्नी से बेचारा बोल पड़ा।
रोजाना कुकिंग शो देखने पर उन्होंने एतराज जताया,
सालों से देख रही हो फिर भी ढंग का खाना बनाना नहीं आया।
इतना सुनते ही बीवी को पति पर गुस्सा आया ,
बदले में श्रीमती जी ने पतिदेव को खूब सुनाया।
आप भी सालों से कौन बनेगा करोड़पति देख रहे हो,
अब तक कौन सा करोड़ों रुपए जीत कर आए हो।
कह देती हूं बेमतलब में मुझसे ना उलझे,
भारी पड़ेगा टकराना आई बात समझ में।
बीवी के बिगड़े हुए मूड को पति देव भाँप गए,
ऐसी धमकी भरी वाणी सुन बुरी तरह काँप गए।
रसोई में जाकर सिंक के बर्तन धोने लगे,
बीवी को खुश करने का जतन करने लगे।
नाराज बीवी कुछ ही देर में उनसे पट गई,
रसोई में जाकर खाना बनाने में जुट गई।
✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत 😎
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com