स्वदेश में चुनाव प्रचार करेंगी मनीषा कोइराला
पड़ोसी देश नेपाल में 20 नवंबर को आम चुनाव होना है। इस बीच खबर सामने आई है कि मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला नेपाल में एक हिंदू समर्थक पार्टी के लिए चुनाव से पहले प्रचार करेंगे। इसका ऐलान उन्होंने खुद किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने घोषणा की है कि वह नेपाल में 20 नवंबर को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंदू समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने कहा कि प्रगतिशील राजनीति के नाम पर पारंपरिक और राष्ट्रवादी ताकतों को बाहर किए जाने से देश को खासा नुकसान हुआ है। इसलिए वह लोगों से राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी को वोट देने के लिए अपील करेंगी। बता दें कि नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के संस्थापक बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की पोती मनीषा कोइराला का दो चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने ट्वीट किया कि मैं अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकालकर राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए घर जा रही हूं। उन्होंने कहा कि राजेंद्र लिंगडेन के रूप में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी को एक युवा, गतिशील और दूरदर्शी नेता मिला है। मनीषा कोइराला ने कहा कि सांप्रदायिक वैमनस्यता और प्रगतिशील राजनीति के नाम पर पारंपरिक और राष्ट्रवादी ताकतों के बहिष्कार ने देश के सामाजिक और राजनीतिक ताने-बाने को भारी नुकसान पहुंचाया है। हमें इसे ठीक करने की जरूरत है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com