ईरान में हिजाब को पीछे छोड़ आगे आयी हाईपरसोनिक मिसाइल
पिछले दो महीनों से हिजाब के विरोध में आंदोलन की आग में चल रहे ईरान ने कुछ ऐसा किया है जिसने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की नींद उड़ा दी है। दरअसल, ईरान रिवोल्युशनरी गार्ड के कमांडर ने दावा किया है कि ईरान ने हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने में सफल रहा है। इसे दुनिया की सबसे आधुनिक मिसाइल कहा जाता है। इसकी स्पीड इतनी तेज होती है कि इनकी रफ्तार को सिस्टम द्वारा ट्रैक करना तकरीबन नामुमकिन होता है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान जिस मिसाइल के लिए दावा कर रहा है, उस तरह का हथियार सिर्फ अमेरिका, चीन और रूस के पास है। हालांकि भारत, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जापान भी इस तकनीक पर काम कर रहे हैं। इन सबसे अलग उत्तरी कोरिया भी हाइपरसोनिक मिसाइल होने का दावा करता है।
यह एक हाइपरसोनिक मिसाइल है। यह सतह और वायुमंडल दोनों जगह पैंतरेबाजी कर सकता है। कहा जाता है कि यह एडवांस एंटी मिसाइल सिस्टम को भी चकमा दे देता है। यही वजह है कि इसे दुश्मन बैलेस्टिक मिसाइल की तरह ट्रैक करके नष्ट नहीं कर सकता है। एक तरफ ईरान की एक संस्था इस तरह के मिसाइल के होने की बात कहत है तो दूसरी तरफ ईरान सरकार इस तरह की मिसाइल के दावों को खारिज करती है। वहीं अन्य इस्लामिक देश इसे ईरान का झूठ करार देते हैं। वह कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण ईरान ने हाल फिलहाल में कई खतरनाक हथियार विकसित किए हैं। रिपोर्ट की मानें तो ईरान ने पिछले सप्ताह ही तीन चरणों वाले अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान जीएचएईएम 100 का सफल परीक्षण किया है। इसके जरिये ईरान पृथ्वी की सतह से 500 किलोमीटर दूर की कक्षा में 80 किलोग्राम वजन के सैटेलाइट को स्थापित कर सकेगा। वहीं अमेरिका ने इस तरह की परीक्षण को तबाह करने वाला बताया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com