चीन के साथ बातचीत के दरवाजे खुले रहेंगे: जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के एक सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दोहराया कि चीन के साथ बातचीत के दरवाजे खुले रहेंगे। बता दें कि बाइडेन इस सप्ताह जी-20 में अपने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात सोमवार को जी 20 देशों की बैठक के दौरान होगी। ये बैठक इंडोनेशिया के बाली द्वीप में आयोजित की जायेगी। नोम पेन्ह में जो बाइडेन ने क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के मेजबान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन से मुलाकात की। बता दें कि इस बाइडेन आसियान नेताओं के साथ चीन द्वारा नौवहन और लंबे समय से गौर-कानूनी तरीके से हिंद प्रशांत क्षेत्र में मछलियों का अवैध शिकार जैसे मुद्दों को उठाएंगे। जो बाइडेन अमेरिका-आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चीन के अलावा बाइडेन म्यांमार के मुद्दे को भी उठायेंगे। जो बाइडेन और शी चिनफिंग जब आमने-सामने होंगे तो पूरी दुनिया की नजरें इन दोनों पर ही टिकी होगी। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब ताइवान को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com