सुजा कर्मा सूर्य मंदिर में उदयाचल अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न
औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर ।
औरंगाबाद,( दिव्य रश्मि )।सदर प्रखंड स्थित ग्राम सूजा कर्मा में अति प्राचीन भगवान भास्कर मंदिर के प्रांगण में उदयाचल अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ। आयोजन के क्रम में छठ व्रतियों के बीच प्रसाद सामग्री का वितरण किया गया। चंदन चौहान के नेतृत्व में छठ पूजा के सफल समापन पर आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य भरत सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, विकास सिंह, नरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह,अमित सिंह, गोलू ,सोनू, अखिलेश सिंह, शास्त्री भूषण, अमरिंदर सिंह व सुमित सिंह सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त कर इस कार्यक्रम में विशेष सहभागिता निभाई। विदित हो कि यहां स्थापित सूर्य मंदिर एवं गर्भ गृह में स्थापित प्रतिमा अत्यंत सुंदर एवं मनोहारी है दर्शन मात्र से ही भक्ति की अविरल धारा ह्रदय में प्रवाहित होने लगती है ।इस मंदिर में छठ के समय पूजन अर्चन विशेष फलदायी है यहां प्रतिवर्ष छठ पर्व के शुभ अवसर पर इस तरह का विशेष आयोजन किया जाता है ।लोगों में आस्था की पराकाष्ठा है एवं प्रयोजनार्थ यहां व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com