Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मेरी आवाज़....

मेरी आवाज़....

आवाज़! जो मुल्क की बेहतरी के लिए है
कोई दबा नहीं सकता।
दीवार! जो मेरी आवाज़ रोक सके
कोई बना नहीं सकता।
जब जब चाहा जालिमों ऩे, आवाज़ दबी हो
किस्सा कोई बता नहीं सकता।
क़त्ल कर सकते हो जिस्म का ए कातिल
विचारों को कोई दबा नहीं सकता।
खिलेगा कोई फूल उपवन मे देखना उसको
खुशबु को कोई चुरा नहीं सकता।
कहाँ से पाला भ्रम अमर होने का, सियासतदानो
मौत से कोई पार पा नहीं सकता।
दबाओ के कब तलक मेरी आवाज़ दरिंदों
हवाओं को कोई बाँध नहीं सकता।
सजा कर एक परिंदा पिंजरें मे जाने क्या समझे
परिंदों से गगन खाली रह नहीं सकता।
उड़ेगा बाज़ जब आसमां के सीने पर
मौत किसकी लिखी बता नहीं सकता|
लिखा तकदीर मे तेरी क्या, तू क्या जाने
जो लिखा बदलवा नहीं सकता।
ध्यान रख कोई और है दुनिया चलाने वाला
बिना मर्जी के हाथ हिला नहीं सकता।
समझते थे कुछ लोग खुद को खुदा बन गए
कहाँ खो गए बता नहीं सकता।
ना कर गुरुर अपनी ताकत पर नादान
साँसों की गिनती गिना नहीं सकता।

डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ