Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

मैं गंगा हूँ

मैं गंगा हूँ

मेरा अस्तित्व
कोई नहीं मिटा सकता है।
मैं ब्रह्मा के आदेश से
सृष्टि के कल्याण के लिए उत्तपन हुई।
ब्रह्मा के कमंडल मे ठहरी
भागीरथ की प्रार्थना पर
आकाश से उतरी।
शिव ने अपनी जटाओं मे
मेरे वेग को थामा।


गौ मुख से निकली तो
जन-जन ने जाना।
मैं बनी हिमालय पुत्री
मैं ही शिव प्रिया बनी
धरती पर आकर मैं ही
मोक्ष दायिनी गंगा बनी।


मेरे स्पर्श से ही
भागीरथ के पुरखे तर गए,
और भागीरथ के प्रयास
मुझे भागीरथी कर गए।


मैं मचलती हिरनी सी
अलखनंदा भी हूँ।
मैं अल्हड यौवना सी
मन्दाकिनी भी हूँ।
यौवन के क्षितिज पर
मैं ही भागीरथी गंगा बनी हूँ।
मैं कल-कल करती
निर्मल जलधार बनकर बहती
गंगा
हाँ मैं गंगा हूँ।


दुनिया की विशालतम नदियाँ
खो देती हैं
अपना वजूद
सागर मे समाकर।
और मैं गंगा
सागर मे समाकर
सागर को भी देती हूँ नई पहचान
गंगा सागर बनाकर।


फिर भला
ऐ पगले मानव
तुम क्यूँ मिटाना चाहते हो
मेरा अस्तित्व
मेरी पवित्रता में
प्रदूषित जल मिलाकर?


डॉ अ कीर्तिवर्धन.
53 महालक्ष्मी एन्क्लेवमुजफ्फरनगर 251001
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ