स्वीटजरलैण्ड ने बनायी सबसे लम्बी ट्रेन
घड़ियां बनाने और अपनी बैंकों में देश-विदेश के लोगों का धन सुरक्षित रखने के लिए मशहूर स्विट्जरलैंड ने दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन चलाने का दावा किया है। स्विस रेलवे से संबंद्ध रेहतियन रेलवे कंपनी ने ऐसी ट्रेन चलाई जिसमें 100 कोच शामिल थे। इस ट्रेन को स्विस रेल की 175 वीं वर्षगांठ पर चलाया गया। रेहतियन रेलवे के सीईओ का कहना है कि हमने अपनी खूबसूरत यूनेस्को की विश्व धरोहर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ये ट्रेन चलाई है। यूरो न्यूज में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है। दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे रूट पर दौड़ रही है। दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का खिताब स्विट्जरलैंड के नाम हो गया है। इस ट्रेन की क्षमता 4550 सीटों की है जिसे एक साथ 7 ड्राइवर बड़े शानदार क्वार्डिनेशन के साथ चलाते हैं। द रेहतियन रेलवे कंपनी द्वारा बनाई गई ये ट्रेन 22 सुरंगों और 48 पुलों से गुजरती है। इसे 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर में नामित किया गया था। आपको बताते चलें कि इस खूबसूरत रूट के चर्चे पूरी दुनिया में हैं। यूरो न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक स्विस रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि 4550 सीटों और 7 ड्राइवरों के साथ स्विट्जरलैंड अब दुनिया की सबसे लंबी यात्री ट्रेन चलाने वाला देश हो गया है। रेलवे कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान इस रेल रूट पर चलने वाली सभी सेवाओं का संचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था जिसका बुरा असर रेलवे की कमाई पर भी पड़ा। कंपनी को उम्मीद है कि इस ट्रेन से दुनियाभर के सैलानी एक बार फिर इस रूट पर रेल के सफर का आनंद लेने जरूर लौटेंगे। एक अनुमान के मुताबिक दो साल पहले रेल विभाग का 30 से 35 फीसदी बिजनेस डूब गया था। अब एक बार फिर से देश का टूरिज्म सेक्टर जोर पकड़ रहा है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com