Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

वफादार

वफादार ----

कुत्ते को डालिए
बस
एक टुकड़ा रोटी का
वह मानता है अहसान
उस टुकडे का
और बना रहता है
वफादार
हमेशा के लिए |
आदमी
अक्सर करता है वार
अपनों पर ही
जिनके टुकड़ों पर
वह पलता है
जीवन भर |
शायद
इसीलिए आदमी देता है
गालियाँ
आदमी को
'कुत्ता बन जाने की'|
क्यों की
उसे अच्छा लगता है
स्वयं का नहीं
अपितु
दूसरे का
कुत्ता बने रहना,
और वफादार भी
बस
एक टुकडे के लिए|

डॉ अ कीर्तिवर्धन
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ