पूर्वी पोलैण्ड में राकेट गिरने से सियासी हलचल
पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन की सीमा से 6 किलोमीटर दूर पूर्वी पोलेंड के गांव प्रजेवोडो पर एक रॉकेट गिरा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मिसाइल एक अनाज सुखाने वाले केंद्र से टकराया। इस हमले के तुरंत बाद पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह मिसाइल रूस में बनी थी। इस घटना के बाद पोलैंड ने राजधानी वारसॉ में रूसी राजदूत को तुरंत विस्तृत जानकारी देने के लिए बुलाया। उधर, रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस मिसाइल हमले में कोई भी भूमिका होने से इंकार किया था और पोलैंड की मीडिया और अधिकारियों पर तनाव जानबूझकर और बढ़ाने का आरोप लगाया था। इस मिसाइल हमले की वजह से बाली में जारी जी20 सम्मेलन में आपात बैठक बुलानी पड़ी। इस बैठक की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की और इसमें अन्य देशों के साथ बड़े पश्चिमी ताकतवर देश भी शामिल हुए। अमेरिका के अलावा, इस बैठक में जर्मनी, कनाडा, नीदरलैंड्स, जापान, स्पेन, इटली, फ्रांस और ब्रिटेन के नेता शामिल हुए। इन देशों में जापान को छोड़ कर बाकी सभी नाटो के सदस्य हैं। बैठक के बाद बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और उसके नाटो सहयोगी इस धमाके की जांच कर रहे हैं, जिसमें पोलैंड में दो लोग मारे गए। रॉयटर्स के अनुसार इस जांच की शुरुआती जानकारी यह संकेत देती है कि यह रूस की तरफ से छोड़ी गई मिसाइल से नहीं हुआ होगा। इससे पहले पोलैंड ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रख दिया था और एक आपात राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की बैठक बुलाई गई थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इससे पहले कहा कि दो रूसी मिसाइलें पोलैंड में जा गिरीं, जिसे उन्होंने तनाव के बहुत गहराने के तौर पर परिभाषित किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com