ऋषि सुनक ने अर्थ व्यवस्था सुधारने के लिये उठाए कई कदम
ब्रिटेन आर्थिक मोर्च पर संघर्ष कर रहा है। उसकी अर्थव्यवस्था सिकुड़ती जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आर्थिक मंदी को दूर करने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की है। ब्रिटिश सरकार ने 55000 करोड़ पाउंड का फिस्कल प्लान पेश करने किया है।
वित्त मंत्री जेरमी हंट ने सरकार के इमरजेंसी बजट का खुलासा किया है जिसमें टैक्स की दरों में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। ब्रिटेन में महंगाई काबू में आने का नाम नहीं ले रही है। यही वजह है कि टैक्स दरों बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री हाउस ऑफ कॉमन्स में ऑटम स्टेटमेंट पेश किया, जिसका समर्थन प्रधानमंत्री ने किया। एनर्जी कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स को बढ़ाया गया है। इसे 25 फीसद से 35 फीसद कर दिया गया है। इसके साथ इलेक्ट्रिक जेनरेटर पर 45 फीसदी का अस्थाई टैक्स लगाया गया है। सवा लाख पाउंड सालाना कमाने वाले लोग भी अब टॉप टैक्स के दायरे में आएंगे। इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 2025 से एक्साइज ड्यूटी नहीं लगेगी। ब्रिटेन में महंगाई ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2022 के दौरान ब्रिटेन में खुदरा महंगाई बढ़कर 11।1 फीसदी हो चुकी है, जो 1981 से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com