विद्या भारती, दक्षिण बिहार में राष्ट्रीय गणित दिवस की धूम
22 दिसंबर 2022, भारती शिक्षा समिति बिहार, कदमकुआं, पटना के वंदना सभा में श्रीनिवास रामानुजन जयंती के शुभ अवसर पर नकुल कुमार शर्मा, क्षेत्रीय सचिव, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र की उपस्थिति में राष्ट्रीय गणित दिवस पूरी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
क्षेत्रीय सचिव महोदय ने सर्वप्रथम श्रीनिवास रामानुजन जयंती की सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि एक बार की बात है, किसी पूजन समारोह में भक्तजनों को प्रसाद वितरण करना था और उस समय उस पूजन समारोह में श्रीनिवास रामानुजन भी बाल्यावस्था में मौजूद थे। उन्होंने भक्तजनों की संख्या एवं प्रसाद की संख्या मिलाते हुए पुरोहित जी से आग्रह किया कि आपका प्रसाद कम हो जाएगा। पुरोहित जी ने उनकी बात नहीं मानी और अंततोगत्वा प्रसाद कम पड़ गया, फिर पुरोहित जी ने उस बालक की ओर विस्मित होकर देखा और कहा कि वह बालक तो सही कह रहा था। ऐसे कई उदाहरण श्रीमान जी ने उनके जयंती पर प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि उनके जयंती पर उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों में से किसी एक को भी क्या हम आत्मसात कर सकते हैं? क्या हम रोज कुछ सीख सकते हैं?
रोहतास विभाग प्रमुख श्रीमान उमाशंकर पोद्दार जी ने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह बचपन से ही गणित विषय में मेधावी थे। गणित विषय औपचारिक एवं अनौपचारिक दोनों ही हैं एवं विषय के साथ-साथ एक आम भाषा भी है।
प्रांतीय कार्यालय प्रमुख एवं क्षेत्रीय वैदिक गणित प्रमुख, श्रीमान रामचंद्र आर्य जी ने श्रीनिवास रामानुजन के विषय में बताया कि 12 वर्ष की कम उम्र में ही कैसे वो त्रिकोणमिति के महत्वपूर्ण सवालों को सरलता से हल कर डाला। 1729 को रामानुजन संख्या या हार्डी रामानुजन संख्या कहा जाता है। यह धनात्मक संख्याएं हैं जिनके दो संख्याओं के घनो के यग्मो के योग के बराबर लिखा जा सकता है। वे संख्याओं के जादूगर थे।इस पावन अवसर पर कार्यालय के सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्प अर्पण कर, गणित के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों को साझा किया।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com