Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

'मगवाणी' का द्वितीय वार्षिकोत्सव जोधपुर में सम्पन्न : देश भर से जुटीं शाकद्वीपीय संस्थाएँ

'मगवाणी' का द्वितीय वार्षिकोत्सव जोधपुर में सम्पन्न : देश भर से जुटीं शाकद्वीपीय संस्थाएँ


वैश्विक शाकद्वीपीय जागरण के लिए कार्य कर रही सामाजिक संस्था 'मगवाणी' ने सूर्यनगरी जोधपुर में अपनी द्वितीय वर्षगाँठ धूममधाम से सम्पन्न की । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए 'मगवाणी' की समन्वयक डॉ भारती भोजक (बीकानेर) व उपसमन्वयक महेंद्र पाण्डेय (डिब्रूगढ़)ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि दो दिवसीय आयोजन के पहले सत्र में मुख्य अतिथि व एन सी सी के उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर धनुष भंजन पाठक व अन्य अतिथियों के करकमलों से 'संस्था भास्कर दिल्ली के सौजन्य से प्रकाशित मगवाणी वार्षिकोत्सव स्मारिका' का विमोचन हुआ । इसी दौरान पण्डित श्री देव मिश्र की पुस्तक 'वास्तु शांति' का लोकार्पण भी सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के उद्वोधन के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से आईं शाकद्वीपीय विभूतियों के परस्पर परिचय का सत्र सम्पन्न हुआ ।भोजनावकाश के बाद दो सत्रीय चर्चाओं के प्रथम चरण में विषय- 'हम : कल, आज व कल' इस विषय पर पूर्व आई ए एस अधिकारी वैदेही शरण मिश्र, पण्डित श्री देव मिश्र एवं श्री कमलेश पुण्यार्क 'गुरु जी' ने अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये । सत्रीय चर्चाओं के दूसरे विषय 'सामाजिक जागरण में शाकद्वीपीय संस्थाओं व समूहों के योगदान' इस विषय पर पण्डित विजयानन्द सरस्वती ने बड़ा ही प्रभावपूर्ण विचार प्रस्तुत किया ।दूसरे सत्र के ही दौरान 'राजस्थान शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज सूरत द्वारा प्रकाशित कैलेंडर का लोकार्पण भी हुआ ।
रात्रिकालीन सत्र में श्री सिद्धार्थ कुबेरा के नेतृत्त्व में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई । इस दौरान न्यायधीश अजय भोजक ने अपने कार्यप्रिय गीत से अद्भूत समां बांधा।
श्री पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ,प्रमिला शर्मा ,कवि सत्यदीप, मधुकर रंजन पाठक व धनञ्जय मिश्र इत्यादि ने अपनी काव्यगत प्रस्तुतियों से लोगों को प्रभावित किया।
दूसरे दिन के प्रथम सत्र से पूर्व श्री बिमल कुमार मिश्र के सानिध्य में हवन-पूजन सम्पन्न हुआ।इसके बाद मंच पर मौजूद देश के कई राज्यों से आईं शाकद्वीपीय संस्था पदाधिकारियों व शाकद्वीपीय महिला मंडल पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।सत्रीय परिचर्चा के विषय 'शिक्षा,रोजगार व शाकद्वीपीय युवा' इस विषय पर भास्कर दिल्ली के अध्यक्ष श्री प्रणव कुमार मिश्र , मगवाणी संरक्षकमण्डलसदस्य श्री महेंद्र शर्मा ,सूर्य पूजा परिषद पटना के अध्यक्ष प्रकाश कुमार मिश्र, महेश चंद्र शर्मा,व अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान पुष्कर निधि समिति के अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।उधर, कार्यक्रम स्थल के बाहरी परिसर में श्री जितेंद्र कुमार अबोटी की देखरेख में महिलाओं से सम्वन्धित गतिविधियों व खेलकूद प्रतियोगियताओं का आयोजन चलता रहा । कार्यक्रम के दौरान गया ,बिहार से आये संज्ञा समिति- पदाधिकारियों ने मंच पर मौजूद महिला प्रतिनिधियों को 'सूर्य चित्र प्रदान किये'।अंतिम सत्र में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को प्रशस्तिपत्र दिया गया । साथ ही, मगवाणी संरक्षकमण्डलसदस्य श्री वैदेही शरण मिश्र, पण्डित विजयानन्द सरस्वती व पूर्व न्यायधीश महेंद्र शर्मा को मगवाणी गौरव सम्मान प्रदान किया
सम्मानित किये जाने वालों में श्री श्याम लाल शर्मा, श्री अजय कुमार भोजक, श्री महेश शर्मा, डॉ दिनेश जी शर्मा व श्री राजेश जी देवेरा इत्यादि के नाम शामिल है। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गुजरात से उपेन्द्र नारायण पाण्डेय, चेन्नई से भंवर लाल शर्मा व प्रवाचक डॉ भरत कुमार शर्मा, महाराष्ट्र से आनन्द हठीला, बैंगगलोर से श्रीमती चन्द्रा शर्मा, छत्तीसगढ़ से राजेन्द्र शर्मा ,दिल्ली से डॉ के के मिश्र व उनकी टीम सहित देश के ढाई दर्जन राज्यों के संस्थाप्रतिनिधियों ने शिरकत की। राजस्थान अलग- अलग शहरों व कस्बों की शाकद्वीपीय संस्थाओं ने भी अपने प्रतिनिधि इस आयोजन के लिए भेजे। मंच संचालन श्री दीन दयाल शर्मा, श्री अनन्त मिश्र और श्री हिमांशु शर्मा ने किया।अन्त में मगवाणी संयोजक श्री बिबेका नन्द मिश्र ने मगवाणी के राजस्थान राज्यप्रतिनिधि डॉ शैलेन्द्र कौशिक को भव्य व ऐतिहासिक मेजबानी के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ