इलान मास्क को अपनी हत्या का खतरा
ट्विटर के नए मालिक इलॉन मस्क ने दावा किया है कि उन्हें यह बड़ा खतरा है कि कोई उन्हें गोली मार देगा या उनके साथ कुछ बुरा हो जाएगा। ट्विटर स्पेसेज पर दो घंटे की ऑडियो चैट में इसके बावजूद इलॉन मस्क ने कहा कि वो ष्खुली कारों की परेड में जाना पसंद करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा, मैं अगर खुल कर कहूं तो मेरे साथ कुछ बुरा होने या मुझे गोली मारे जाने का खतरा काफी अधिक है। अगर आप किसी को मारना चाहो तो यह उतना मुश्किल नहीं है, तो मैं उम्मीद करूंगा कि कोई ऐसा ना चाहे और और मेरे साथ कुछ ऐसा ना हो, लेकिन खतरा तो है। टेस्ला और स्पेसएक्स को सीईओ ने ट्विटर पर अपनी भविष्य की योजनाओं और बोलने की आजादी की जरूरत पर बात की। उन्होंने कहा, आखिरकार हम एक ऐसा भविष्य चाहते हैं, जहां हम पर कोई दबाव न हो। जहां हमारी आवाज न दबाई जाए और हम बिना किसी डर के वह कह सकें, जो हम कहना चाहते हैं। अरबपति टेक कारोबारी ने यह भी कहा कि इतिहास में, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सामान्य नहीं थी। हमने इसे पाने के लिए काफी लड़ाई लड़ी है क्योंकि यह विरले मिलती है, अपने आप नहीं आती है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com