कलाकक्ष ने मनाया ४५वाँ स्थापना दिवस समारोह, पुरस्कृत हुए कलाकार
पटना, १८ दिसम्बर। महाकवि काशीनाथ पांडेय द्वारा स्थापित कला दायित्वों के प्रति समर्पित संस्था “कलाकक्ष” का ४५वाँ स्थापना दिवस समारोह, शनिवार की संध्या बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।इस अवसर पर गीत, वादन, नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कलाकारों को विविध नामित पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।
वर्ष 2022 के नामित सम्मान प्राप्त करने वालों में ये रहे सम्मिलितः-
1 ) संगीतर्षि बिन्द्रा प्रसाद गौड़ कंठ संगीत पुरस्कार : अवतरित अग्रवाल
2) नृत्यर्षि नगेन्द्र प्रसाद मोहिनी नृत्यपुरस्कार : अंबिका अचल
3 ) लक्ष्मीनिवास पोद्दार प्रदर्श्यकला पुरस्कार : काशिका पाण्डेय
4) शैलबाला पोद्दार वाद्यसंगीत पुरस्कार : माधुरी पाण्डेय
5) नृवागा संकल्पी प्रशिक्षु पुरस्कार : गुड्डी कुमारी (कथक ), अंशु सिंह गायन) , यशस्विनी झा (भरतनाट्यम)
6) नृवागा सत्र -श्रेष्ठ प्रशिक्षु पुरस्कार :
अस्मि सुमन (भरतनाट्यम ) , सुबोध कुमार (गायन) , आर्णा दिव्या (कथक )
को दिया गया।
ये पुरस्कार समारोह के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ, संस्था के अध्यक्ष प्रो ब्रजेश पांडेय, मुख्य अतिथि प्रो संजय पासवान, अतिथिगण लक्ष्मी प्रसाद पोद्दार, पं. अर्जुन चौधरी , मनीष सिंह ठाकुर ,इं . रमण सिन्धी , डॉ. रमेश चन्द्रा, शैलवाला पोद्दार एवं कलाकक्ष के महासचिव पं . अविनय काशीनाथ के हाथों प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उद्घोषणा आरजे सुरभि , परिचालन कलानेत्री डॉ. पल्लवी विश्वास, संयोजन आयुर्मान यास्क ने किया। सांगीतिक प्रस्तुतियों में गुरु पं . अविनय काशीनाथ , आयुर्मान यास्क एवं पल्लवी विश्वास के अतिरिक वादन व पढ़न्त सहयोग किया मानव कुमार एवं नृत्य-आचार्या मीना सिंह ने ।
** कार्यक्रमारंभ में वरिष्ठ शिक्षाविद व राजनेता श्री संजय पासवान के हाथो कलाकक्ष के वर्तमान अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश पाण्डेय 'संगम ' जी को हाल ही में प्राप्त " साहित्य मार्तण्ड " की उपाधि के लिए अभिनंदित भी किया गया |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com