अब पाकिस्तान को ही डरा रहा तालिबान
अब तक जिसे पाकिस्तान खुद की ‘संपत्ति’ मानकर चल रहा था, वही तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान अब इस्लामाबाद को ही डराने लगा है। द एशियन लाइट इंटरनेशनल में सकारिया करीम लिखते हैं कि टीटीपी अब खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताते हुए वैश्विक समुदाय को गुमराह करने में लगा है। यह साल एक खतरनाक इशारे के साथ समाप्त हुआ है, जिसमें सजा काट रहे लगभग 33 इस्लामी आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों से बंदूकें छीनकर उन्हें उनके ही कार्यालय में तीन दिन तक बंदी बनाकर रखा और दो की हत्या भी कर दी। मीडिया ने इसे दुस्साहसी घटना बताते हुए सरकार और अफगानिस्तान से संचालित आतंकी संगठनों के बीच टकराव को स्वीकार किया है। पाकिस्तान में सीमापार आतंकवाद बढ़ा है, लेकिन सच्चाई यह है कि मुशर्रफ से लेकर शाहबाज शरीफ तक जो भी इस्लामाबाद में सत्ता पर काबिज हुआ उसने अपनी सत्ता बचाने के लिए सेना और आतंकवादियों दोनों का इस्तेमाल किया। इस साल सीमापार आतंकवाद के कारण 145 नागरिक और पुलिसवाले मारे गए हैं।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com