धर्मो रक्षति रक्षितः
शोणित बहुत बहा धरती पर जब विधर्मी आक्रांता थे आ चढ़े
पालित पोषित भी किया हमी ने बिना भविष्य को जाने हुए
मुट्ठी भर ही थे संख्या में फिर भी क्यों हम पर भारी थे
एक नहीं थे साम्राज्य हमारे, सभी लालच के भी मारे थे
क्षणिक खुशी की चाह के छल में गले उनके भी उतर गए
उनकी नज़रों में हम दुश्मन थे कट कर भी वे न समझ सके
प्रति प्रहार शत्रु पर, धर्म का रक्षण पोषण फिर भी यहां हुआ
चट्टानी वीर कभी नहीं झुके, जाने कितनों ने शीश अपना दिया
है आज भी अगर हिन्दू स्थापित तो धन्य है वे पुरखे बड़े
जिनने सहा सब संताप हँसकर, किंतु निज धर्म से नहीं टरे
करो गर्व कि आदि पुरुष हमारे, संघर्षों से किंचित नहीं डरे
हैं उनकी ही बलिदान की गाथा, जो मंदिर शिवाले है आज खड़े
भूलना कभी उनको तुम नहीं, उन्होंने ने था भविष्य पहचान लिया
चाहे कष्ट सहा जीवन भर पर सर अपना झुकाने से मना किया
खूब कहो अगली पीढ़ी को, क्या रही थी परिस्थिति यहां तभी
वरना जान न पाएंगे वे क्यों पूर्वजों ने वेदना इतनीं थी सही
जो पढ़ते नहीं इतिहास को अपने वे अभिशप्त उसे दोहराने को
जो रहे काल को पढ़ते सतत, वे होते उद्यत भविष्य नया बनाने को
हम क्या थे क्या बना दिये गए वे गुरुकुल हमारे कहाँ गए
ये कैसा है मकड़जाल बुना, जहाँ हम फंसते चले गए
धरती ये पाणिनि की, शुश्रुत की, कणाद आदि ऋषियों की रही
गार्गी, मैत्रेयी की ऋचाओं से पनपी थिरुवल्लवुर की भी यही जमीं
गर्वित रहो कि विरासत तुम्हारी, वृहद विशाल ज्ञान का पुंज रहा
तुमने सब दिया था संसार को शून्य, दशमलव या ज्यामितीय गणना
पराजित सभ्यता नहीं है हमारी, जैसा इतिहासकार बताते हैं
समुन्नत गर्वित इतिहास हमारा, इन असियों ने अरियों का रक्त खूब पिया
नहीं तो बन जाता भारत भी किसी ईरान, सऊदी, मिस्त्र जैसा
हो जाती बंजर यह भूमि मरु समान, लहलहाती नहीं उर्वरा जैसा
हैं धन्य वे वीर बलिदानी जिन्होंने इन बेड़ियों को कभी सहा नहीं
वे लड़े मारा और मरे पर धर्म ध्वजा डोर छोड़ी ही नहीं
है पुष्पित पल्लवित आज सनातन उनके ही हिम्मत के दम पर
सुमिरो, सीखो, प्रगति पथ आओ तुमसे ही है अब उम्मीद ये खुलकर-
मनोज मिश्र
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com