Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पटना के लवकुश टॉवर एग्जिबिशन रोड, पटना में मनाया गया प्रो० उमाशंकर शर्मा 'ऋषि' का ८५ वा जन्मोत्सव

पटना के लवकुश टॉवर एग्जिबिशन रोड, पटना में मनाया गया प्रो० उमाशंकर शर्मा 'ऋषि' का ८५ वा जन्मोत्सव |

पटना विश्वविद्यालय पटना के संस्कृत विभाग के भूतपूर्व प्रोफेसर प्रो० उमाशंकर शर्मा 'ऋषि' आज ८५ वर्ष के हो गये | उनके जन्मोत्सव को खास अंदाज में मानाने का काम किया मग जागृति ट्रस्ट ने जिनके द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक- सांस्कृतिक पत्रिका मगबन्धु (अखिल ) के नवीनतम अंक (जनवरी-जून, 2022) (वर्ष -17 अंक -35) राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान एवं मग समाज के विशिष्ट विभूति प्रो. उमाशंकर शर्मा ऋषि पर केंद्रित है का लोकार्पण प्रो० उमाशंकर शर्मा 'ऋषि' के द्वारा किया गया | कार्यक्रम की अधयक्षता जाने माने कथावाचक पंडित आचार्य चन्द्रभूषण मिश्र ने किया | इस अवसर पर प्रो० उमाशंकर शर्मा 'ऋषि' के कई छात्र एवं विद्वत जनों ने अपने उद्गार व्यक्त किये और प्रो० उमाशंकर शर्मा 'ऋषि' के शतायु होने की कामना की |

मगबन्धु के इस विशेष अंक में उनके हिन्दी एवं संस्कृत भाषाओं में लिखी गई विभिन्न कृतियों पर समीक्षात्मक विवरण के अतिरिक्त मग समाज के प्रखर चिंतकों एवं विद्वानों (विशेष रूप से प्रो. गोपबन्धु मिश्र, आचार्य चन्द्रभूषण मिश्र, प्रो. जयनारायण पाण्डेय, डॉ. रामाशीष पाण्डेय, डॉ. राकेश शास्त्री, डॉ. सर्वजीत दुबे, कमलेश पुण्यार्क, ब्रजेश कुमार शर्मा आदि) के ऋषि जी के व्यक्तित्व- कृतित्व पर आधारित आलेख, संस्मरण, समीक्षा, आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम में मग बंधू के सम्पादक सुधांशु शेखर मिश्र, राजभाषा रेलवे के अधिकारी राजमणि मिश्र, साहित्यकार ज्योतिन्द्र मिश्र, विणा शर्मा, कृष्णवल्लभ शर्मा, आचार्य चन्द्रभूषण मिश्र, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, 

आदि ने अपने विचार रखें | मंच का संचालन शकुंतला मिश्र ने किया |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ