तुर्की व यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की अनाज सौदे पर चर्चा
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने टेलीफोन पर अनाज सौदे के दायरे को बढ़ाने और यूक्रेन-रूस संघर्ष पर चर्चा की है। तुर्की के राष्ट्रपति ने एक बयान में यह जानकारी दी। श्री एर्दोगन ने श्री जेलेंस्की से कहा कि तुर्की यूक्रेन के लोगों के कठिन सर्दियों के महीनों में मानवीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करना जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि विभिन्न खाद्य उत्पादों और अन्य वस्तुओं को शामिल करने के लिए अनाज गलियारे का विस्तार किया जा सकता है। बयान में कहा गया है कि उन्होंने दक्षिणी यूक्रेन में जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के मुद्दे के समाधान के करीब पहुंचने की उम्मीद भी जताई। श्री एर्दोगन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से कहा कि तुर्की जी20 शिखर सम्मेलन में श्री जेलेंस्की द्वारा घोषित शांति योजना के कार्यान्वयन के लिए किए जा सकने वाले योगदान का मूल्यांकन कर रहा है। इससे पहले दिन में श्री एर्दोगन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की। उन्होंने तुर्की-रूस संबंधों, काला सागर अनाज गलियारे के माध्यम से निर्यात और तुर्की-सीरियाई सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर चर्चा की।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com