वरिष्ठ पत्रकार व रंगकर्मी विश्वनाथ शुक्ल चंचल का निधन
पटना, 11 दिसम्बर। वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी विश्वनाथ शुक्ल 'चंचल'का आज वर्ष हाजीगंज स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से रोग शैय्याग्रस्त थे।पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर चंचल जी का जन्म 20 जून,1936 को गुरु पूर्णिमा के दिन पटनासिटी में हुआ था। चंचल जी सर्वप्रथम हिंदुस्तान समाचार पत्र में संवाददाता(पटना सिटी) के रूप में नियुक्त हुए। फिर समाचार भारती(बिहार के प्रमुख)बने। इन्होंने आत्मकथा,आर्यावर्त आदि के माध्यम से भी पत्रकारिता की सेवा की । इनकी प्रथम रचना साप्ताहिक पत्र हिंदुस्तान (दिल्ली) में छपी थी। साप्ताहिक पत्र धर्मयुग(दिल्ली), मंगलदीप पत्रिका(मुंबई), किशोर पत्रिका (पटना),आज(बनारस) साप्ताहिक पत्र में डाल डाल के पात व्यंग्य कॉलम में चंचल जी की रचनाएं प्रकाशित होती थी। जिसे पाठक पढ़कर आनंदित होते थे। नाटक,कला समीक्षा आदि लिखते रहे। इनके द्वारा लिखित लगभग 200नाटकों का प्रसारण हुआ था।ये काव्य पाठ, वार्ता, परिचर्चा इत्यादि प्रस्तुत करते रहे उन्हों ने साप्ताहिक रंगवाणी और देवप्राण का प्रकाशन और संपादन भी किया।इन्होंने आलेख,काव्य,संस्मरण,व्यंग्य, नाटक इत्यादि विधाओं में अनवरत लेखनी चलाकर समाज की सेवा की है। ये विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में करीब 2000रचनाएं लिखकर पत्रकारिता में स्वयं को मील का पत्थर साबित किये। पटना के बहुचर्चित 'महामूर्ख सम्मेलन' के सूत्रधार और प्रतिवर्ष कौमुदी महोत्सव के आयोजनकर्ता रहे चंचल जी के निधन पर बड़ी संख्या में नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com