भारतीय जन महासभा के देश-विदेश के लोगों ने ज्ञानवापी मामले पर अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन मीटिंग की|
ज्ञानवापी मामले पर पौष माह कृष्णपक्ष 2 संवत २०७९ (शनिवार) आंग्ल तिथि 10 - 12 - 2022 को अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के देश-विदेश के लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन मीटिंग की।
मीटिंग की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने की। मीटिंग के बारे में श्री पोद्दार ने बताया कि आज की मीटिंग में भारत के लगभग सभी प्रांत का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों के साथ-साथ विदेश के भी अनेक लोगों ने इस मीटिंग को अटेंड किया है।
ज्ञानवापी मामले के एडवोकेट मदन मोहन यादव जी ने अद्यतन जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि उनके द्वारा ज्ञानवापी मामले में 6 मुकदमों की पैरवी की जा रही है। जिसमें 5 मुकदमे ऐसे हैं जो सन 2021 में दाखिल किए गए थे और छठा मुकदमा सन 2022 में दाखिल किया गया।
पहला मुकदमा श्री आदि विश्वेश्वर एवं श्री शीतला मंदिर के दो पुजारियों द्वारा पूजा के अधिकार को मांगने का किया गया है।
दूसरे मामले में श्री नंदी महाराज , श्री सितेंद्र चौधरी ने सदियों से प्रतीक्षारत शिव वाहन नंदी और काशी के डोमराज परिवार की तरफ से अपने आराध्य को पाने की मांग की गई है।
तीसरे मामले में मां श्रृंगार गौरी, रंजना अग्निहोत्री आदि वाले मामले में संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर के रकबा नंबर 9130 की अपने आराध्य भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के स्थान की मांग की गई है।
चौथे मामले में सत्यम त्रिपाठी जी ने ज्योतिर्लिंग के मूल स्थान को प्राप्त करने की मांग की गई है।
पांचवें मामले में मां गंगा व सुरेश चह्वाणके वाले मामले में संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर पर दावा किया गया है।
इसी प्रकार छठे मामले में श्री अभिषेक शर्मा के द्वारा कथित ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में 16 मई को प्रकट हुए शिवलिंग के श्रृंगार, पूजन व आरती का अधिकार मांगा गया है।
इन सभी मुकदमों की अगली सुनवाई 12 दिसंबर 2022 को है।
मीटिंग में जमशेदपुर के अलावे सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, पटना, रफीगंज, सिंगापुर , युगांडा , दिल्ली, नई दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, रायबरेली, गाजियाबाद, करौली (राजस्थान), जयपुर, श्रीगंगानगर, जोरहाट असम, रतलाम, हैदराबाद एवं नागपुर के लोगों ने भाग लिया।
मीटिंग में भाग लेने वालों में श्री पोद्दार के अलावे डॉ प्रतिभा गर्ग, ए. के. जिंदल, इंद्र देव प्रसाद, एडवोकेट मदन मोहन यादव, एडवोकेट दीपेश निराला, पिंकी देवी, शैलेश कुमार, किरण कुमारी, मनीष गोदारा, कल्पना धीमान, सुखेन मुखोपाध्याय, अशोक गोयनका, लक्ष्मी गुसाईं, ओम प्रकाश अग्रवाल, निशा नागेलिया, भुवनेश्वरी मिश्रा, बिदेह नंदनी चौधरी, नीलम सिंह, हरीश चंद्र त्रिपाठी, हरीश चंद्र आर्य, अर्चना वर्मा, जयश्री शर्मा, मालती मिश्रा मयंती, अमरजीत सिंह, नरेंद्र राय, एडवोकेट श्री सतीश चंद्र बरनवाल, सुशांत ओझा, अनिल सर्राफ, अनुसूया अग्रवाल, अंकेश कुमार, रीना सिन्हा, संतोष कुमार चौबे, मीना चौधरी, पूनम ढलवानी अभिषेक कुमार एवं अन्य सम्मिलित थे।धन्यवाद ज्ञापन सिंगापुर की डॉ प्रतिभा गर्ग ने किया।हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com