ब्रिटेन में चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड परीक्षण जरुरी
चीन से ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को इंग्लैंड पहुंचने के लिए उड़ान में सवार होने से पहले कोरोना वायरस निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल विभाग ने यह जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, “ पांच जनवरी से चीन से इंग्लैंड आने वाले यात्रियों को उडान भरने से से दो दिन पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी। चीन में हालांकि स्कॉटलैंड, वेल्स या उत्तरी आयरलैंड के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है, हम यह सुनिश्चित करने के लिए विकसित देशों के साथ काम कर रहे हैं कि इसे जल्द से जल्द पूरे ब्रिटेन में लागू किया जाए।” विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार नए वेरिएंट की निगरानी के लिए चीन से इंग्लैंड पहुंचने वाले यात्रियों के नमूने का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ विभाग ने कहा, “ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी आठ जनवरी से निगरानी शुरू कर रही है, जिसमें चीन से इंग्लैंड आने वाले यात्रियों का विमान से उतरने के बाद कोविड परीक्षण किया जाएगा।” इससे पहले शुक्रवार को फ्रांस ने भी घोषणा की कि चीन से एक जनवरी से फ्रांस जाने वाले सभी विमान यात्रियों को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोट दिखाने की जरुरत है और यात्रियों के हवाई अड्डे पहुंचने पर फिर से परीक्षण किया जाएगा। फ्रांस के परिवहन मंत्री क्लेमेंट ब्यून के अनुसार, चीन से आने वाली सभी उड़ानों में फेस मास्क अनिवार्य होगा।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com