Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

इतिहास याद रखेगा आपको

इतिहास याद रखेगा आपको

इतिहास याद रखेगा आज हुआ हेलिकॉप्टर क्रेश,
कीर्ति पताका लहराता रहेगा आपका देश-विदेश।
यह कर्तव्यों की वेदी पहनकर अमर हो गऐ आप,
जनरल को श्रद्धांजलि देता आज पूरा भारत देश।।


सीडीएस बिपिन जनरल रावत‌ सदैव अमर रहेगा,
प्राण न्यौछावर किया आपने ये वतन याद रखेगा।
सब शहीद सहपाठियों को शत्-शत् नमन हमारा,
देशप्रेम पर मिटने वालों मैं आप पे लिखता रहूंगा।।


तजुर्बे व बहादुरी से जीते जिन्होंने अनेंक खिताब,
तीनों सेनाओं की संभाली जिन्होंने पहली कमान।
बहादुर थे वह सभी साथी राष्ट्र को हुई भारी क्षति,
शहीद हुए देश के खातिर सपूत ऐसे रावत महान।।


सदा लहर लहर कर देता रहेगा यह तिरंगा पैगाम,
सर्जिकल, एयर स्ट्राइक को दिया बखूबी अंज़ाम।
श्रृद्धासुमन अर्पित हम करते पुष्प आपकों‌ चढ़ाते,
बांधकर रखतें थे कफ़न बहादुरों आपको सलाम।‌।


अनेंक जांबाजों से भरा ये हिंदुस्तान का इतिहास,
ज़िन्दगी को किताब बनाकर बन जाते यह ख़ास।
खतरों से खेलने-लड़ने की ये आदत बना ही लेते,
खाते यह अनेंक ठोकरें तब जीतते प्यार-विश्वास।।


रचनाकार गणपत लाल उदय, अजमेर राजस्थान
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ