प्रचंड के पीएम बनते ही जिनपिंग ने नेपाल भेजी चीनी विशेषज्ञों की टीम
नेपाल में चीन के समर्थक पुष्प दहल प्रचंड के प्रधानमंत्री बनते ही शी जिनपिंग ने अपना पहला दाव चल दिया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल-चीन सीमा पार रेलवे लाइन की व्यवहार्यता का अध्ययन करने के लिए मंगलवार को विशेषज्ञों की एक टीम काठमांडू भेजी है। चीन के करीबी माने जाने वाले पुष्प कमल दहल ‘‘प्रचंडश्श् ने सोमवार को तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। चीनी दूतावास ने ट्विटर पर कहा, ‘‘चीन-नेपाल सीमा पार रेलवे के व्यवहार्यता अध्ययन और सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञ टीम पहुंची तथा दूतावास प्रभारी वांग शिन ने उनका स्वागत किया।
चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘(यह) हमारे नेताओं के बीच बनी सहमति के तहत एक महत्वपूर्ण निर्णय है और नेपाल के साथ जुड़ाव को बढ़ाने के लिए ठोस कदम है।श्श् फरवरी में नेपाली संसद ने घरेलू स्तर पर राजनीतिक विरोध और चीन की आपत्तियों के बावजूद 50 करोड़ डॉलर के अमेरिकी सरकारी सहायता कार्यक्रम-मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (एमसीसी) को मंजूरी दे थी। नेपाल में दबदबा बढाने के लिए अमेरिका के साथ होड़ कर रहे चीन ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा था कि वाशिंगटन को धौंस वाली कूटनीति के जरिए अन्य देशों की संप्रभुता को कमजोर नहीं करना चाहिए।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com