सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कल दिनांक 24 जनवरी, 2023 को परिचर्चा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ जागरूकता रैली का भी आयोजन होगा.
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सीतामढ़ी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 विषय पर आयोजित होने परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम से पूर्व 'पराक्रम दिवस' एवं 'परीक्षा पे चर्चा' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भागेश्वरी वैद्यनाथ सरस्वती विद्या मंदिर, लक्ष्मी नगर, सीतामढ़ी में किया गया.
चित्रकला प्रतियोगिता के पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया.
चित्रकला प्रतियोगिता में भागेश्वरी वैद्यनाथ सरस्वती विद्या मंदिर, लक्ष्मी नगर, सीतामढ़ी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और 'मोटा अनाज' से होने वाले विभिन्न लाभो को अपने चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया.
भागेश्वरी वैद्यनाथ सरस्वती विद्या मंदिर, लक्ष्मी नगर, सीतामढ़ी में कल होने वाले परिचर्चा सह पुरस्कार वितरण समारोह के बारे में जानकारी हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री जावेद अंसारी ने कहा कि वर्ष 2023 को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य विश्व स्तर पर मोटे अनाज उत्पादन तथा उपभोग के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इस कड़ी में सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष -2023 को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया जा रहा है।आज आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भागेश्वरी वैद्य नाथ सरस्वती विद्या मंदिर, लक्ष्मी नगर, सीतामढ़ी के प्राचार्य श्री चंद्र मोहन प्रसाद यादव, श्री बालमुकुंद, बिहारी जी , सुशांत कुमार, धीरेन्द्र जी, सुधा कुमारी, विनीता सिंह, हरिकेश गिरी, रमन कुमार आदि उपस्थित थे.
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com