Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

शाकद्वीपीय परिवार की ओर से 28 जनवरी 2023 को पटना में होगा सूर्य सप्तमी का आयोजन |

शाकद्वीपीय परिवार की ओर से 28 जनवरी 2023 को पटना में होगा सूर्य सप्तमी का आयोजन |

सूर्य सप्तमी आयोजन समिति के सदस्य आशुतोष पाठक ने बतायाकि अचला सप्तमी भगवान् भास्कर का जन्मदिवस है जो शाकद्वीपीय ब्राह्मणों का अपना त्यौहार होता है | इस वर्ष शाकद्वीपीय परिवार के लोग सामूहिक तौर पर पटना के गर्दनिवाग ठाकुर बाड़ी में अपने अराध्य की आराधना एवं पूजन करेंगें | माघ शुक्ल सप्तमी तिथि को अचला सूर्य सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों में इस तिथि को रथ, सूर्य, भानु, अर्क, महती व पुत्र सप्तमी भी कहा गया है। प्रत्येक वर्ष अचला सूर्य सप्तमी के अवसर पर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज भगवान भास्कर की सामूहिक अराधना करता है । ज्ञात हो कि भगवान् भास्कर शाकद्वीपीय ब्राह्मण के अराध्य देव है इनका विधि-विधान से पूजा-अर्चना , हवन ,अर्ध्‌य एवं मंगलाष्टक का सामूहिक पाठ किया जायेगा , पूजन, हवन व पूणार्हूति के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा । पूजन सुबह ७ बजे से अपराह्ण 1 बजे तक पटना के गर्दनिवाग ठाकुर बाड़ी में २८ जनवरी को होगा |
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ