वजीराबाद हमले की जांच ‘सशक्त’ निकाय करे: इमरान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और सेना की ‘ब्लैक सीप’ पर उनकी हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाते हुए सशक्त निकाय से जांच का आग्रह किया है। श्री खान ने अपने जमान पार्क निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने सम्बाधन में पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश से एक मजबूत जांच दल का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह जिन पर आरोप लगा रहे वे वर्तमान में शीर्ष पदों पर आसीन हैं और उन्हें न्याय नहीं मिलने देंगे। पूर्व प्रधानमंत्री ने वजीराबाद में उन पर हुए हमले की जांच कर रहे पैनल के बारे में कहा, “संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के कामकाज में बाधा पैदा करने के बाद मुझे न्याय मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। श्री खान ने कुछ शक्तिशाली लोगों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ जिनके बारे में उन्होंने आरोप लगाये हैं वे अतिरिक्त-न्यायिक हत्याओं के लिए भी जाने जाते हैं और गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह उनकी हत्या की साजिश में लिप्त थे।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com