Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

तीन दिवसीय देव महोत्सव के आयोजन के निर्णय का स्वागत, गजना,उमगा एवं अंबे महोत्सव आयोजित करने की मांग

तीन दिवसीय देव महोत्सव के आयोजन के निर्णय का स्वागत, गजना,उमगा एवं अंबे महोत्सव आयोजित करने की मांग

औरंगाबाद से दिव्य रश्मि संवाददाता अरविन्द अकेला की खबर ।

जिला प्रशासन की आयोजित बैठक में तीन दिवसीय देव महोत्सव आयोजन करने के निर्णय का हार्दिक स्वागत किया गया जबकि गजना धाम,अंबे और उमगा महोत्सव को भी तीन दिवसीय आयोजित करने की मांग जिला प्रशासन से की गई।
उपरोक्त मांग आज जनेश्वर विकास केंद्र की आयोजित बैठक में लिया गया । बैठक सूर्य नगरी देव के सहदेव चौधरी पुस्तकालय में केंद्रीय अध्यक्ष श्री रामजी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में महोत्सव पुरूष एवं केंद्र के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि तीन दिवसीय देव महोत्सव का आयोजन जन सहयोग से 1992 से हो रहा है। 2001 से उक्त देव महोत्सव जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय आयोजित किया जा रहा है ।तब से लगातार उक्त महोत्सव को तीन दिवसीय करने की मांग स्थानीय जनता द्बारा की जा रही थी। देर से ही सही इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय देव महोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसका सर्वसम्मति से स्वागत किया गया ।
श्री विद्यार्थी ने कहा कि 1997 से उमगा महोत्सव तथा 2004 से गजना और अंबे महोत्सव का आयोजन जन सहयोग से तीन दिवसीय किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन द्बारा उक्त महोत्सव दो दिवसीय आयोजित किया जा रहा है ।उपरोक्त तीनों महोत्सव को भी तीन दिवसीय करने की मांग जिला प्रशासन से किया गया ।साथ ही सभी महोत्सव में बौद्धिक, सांस्कृतिक,
खेलकूद के साथ-साथ संबंधित जगहों के धार्मिक महिमा और ऐतिहासिक गरिमा को देश दुनिया में प्रचारित और प्रसारित करने हेतु कार्यक्रम किये जाने की भी मांग की गयी।उक्त महोत्सव में स्थानीय कलाकारों,स्थानीय उत्पाद,सभ्यता संस्कृति को भी हाईलाइट करने और स्मारिका प्रकाशन कराने की मांग भी की गयी । बैठक में रामधारी सिंह,कृष्णा दुबे,निर्मल सिंह,अनील सिंह, जनेश्वर यादव,डा महेंद्र हार्ड,बलराम चंद्रवंशी, रामाश्रय पांडे, अधिवक्ता,यशवंत कुमार अधिवक्ता,सुरेंद्र चौरसिया,नंदलाल मेहता,रत्नेश कुमार सिंह व दीपक गुप्ता आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन दीपक गुप्ता ने किया ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ