सुभाष चंद्र बोस
वतन की है पुकार फिर से
बॉस तुझे आना होगा
वतन परस्ती जोश दिलों में
रग रग में जगाना होगा
तुम मुझे खून दो
मैं तुम्हें आजादी दूंगा
आजाद हिंद फौज का सिपाही
ईट से ईट बजा दूंगा
जय हिंद का नारा प्यारा
अमर सपूत बलिदानों का
अपने लहू से इतिहास रचा
संग्राम का भीषण मैदानों का
तन मन न्योछावर करने वाले
उन पावन भावों को लाना होगा
वतन की है पुकार फिर से
बोस तुझे आना होगा
स्वाधीनता के सजग प्रहरी
साहस भरा अदम्य भरपूर
मतवाले लाल मां भारती
दबंग जोश जज्बे से चूर
रुक नहीं सकता पल भी
मुझको बस चलते जाना है
आजादी के दीवानों का
रणभूमि एक ठिकाना है
देशप्रेम की ऐसी गंगा
जन जन में आज बहाना होगा
वतन की है पुकार फिर से
बॉस तुझे आना होगा
रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थानरचना स्वरचित व मौलिक है
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag
0 टिप्पणियाँ
दिव्य रश्मि की खबरों को प्राप्त करने के लिए हमारे खबरों को लाइक ओर पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले| दिव्य रश्मि समाचार यूट्यूब पर हमारे चैनल Divya Rashmi News को लाईक करें |
खबरों के लिए एवं जुड़ने के लिए सम्पर्क करें contact@divyarashmi.com