Advertisment1

यह एक धर्मिक और राष्ट्रवादी पत्रिका है जो पाठको के आपसी सहयोग के द्वारा प्रकाशित किया जाता है अपना सहयोग हमारे इस खाते में जमा करने का कष्ट करें | आप का छोटा सहयोग भी हमारे लिए लाखों के बराबर होगा |

पहली बार मिले थे हम तुम

पहली बार मिले थे हम तुम,

जय प्रकाश कुँवर 
पहली बार मिले थे हम तुम
 हुई थी आंखें चार ;
आंखों ही आंखों में हुआ था ,
हम दोनों का प्यार ।
आंखों ने स्वीकार किया तब ,
होंठ लगे मुस्काने ;
गैर नहीं तुम लगते थे ,
अपने जाने पहचाने ।
होंठों पर मुस्कान तैरती ,
पर न कभी मुख खुलता था ;
बार बार मिलते रहने को ,
मेरा पैर मचलता था ।
मिल कर भी थे होंठ न खुलते ,
चलती न थी जबान ;
बंद मुंह तब थे मुस्काते ,
दोनों के एक समान ।
इंतजार था खत्म न होता ,
कैसे अब बात बढ़ेगी ;
उलझन अपने प्रेम लता की ,
कब परवान चढ़ेगी ।
सुलझाने को विकट समस्या ,
दिल था अलग बेचैन ;
हां, ना , दोनों सोच सोच कर ,
नहीं पड़ती थी चैन ।
एक दिन होंठ खुले फिर उसके ,
बोली प्रेम तुम समझ न पाए ;
दिल में उपजी प्रेम न होती ,
तुम बस होते सिर्फ पराए ।
आंखों ने आंखों में समझा ,
होंठों पर मुस्कान बिखेरी ;
फिर दिल पढ़ा तुम्हारे दिल को ,
तनिक हुई नहीं दिल से देरी ।
हम तो बस ये परख रहे थे ,
धैर्य और विश्वास तुम्हारा ;
चाहत है शरीर की केवल ,
या फिर सच्चा प्यार तुम्हारा ।
धैर्य और विश्वास न हो तो ,
बनते रिश्ते टुट जाते हैं ;
केवल सौंदर्य पर मरने वाले ,नहीं एक दुसरे के हो पाते हैं ।
हमारे खबरों को शेयर करना न भूलें| हमारे यूटूब चैनल से अवश्य जुड़ें https://www.youtube.com/divyarashminews https://www.facebook.com/divyarashmimag

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ